टायर गोदाम में भीषण आग

लोकल इंदौर 17 अप्रेल । इंदौर में बुधवार को टायर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की वजह से धुएं के बादल छा गए,लाखों रूपयों का माल जलकर खाक हो गया।
इंदौर के मैकेनिक नगर में टायर गोदाम में सुबह लगी आग से पूरा क्षेत्र धुआ धुआं हो गया ।लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी… फायर बिग्रेड जब तक पहुंची थी तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। फायर बिग्रेड ने बमुश्किल फोम और पानी की मदद से आग पर काबू पाया।आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है
आग लगने के बाद इलाके के व्यवसायियों ने टायर गोदाम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इसे हटाने की मांग की । इस पर विवाद बढा और दोनों पक्षों से कई लोग आमने सामने हो गए। मारपीट और हाथापाई तब बात पहुंची और दोनों पक्ष आपस में भीड़ लिए।किसी तरह पुलिस के एक आरक्षक और मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने समझदारी दिखाते हुए विवाद को बढ़ने से रोका।