टीआई के खिलाफ लिखने वाली थी रिर्पोट
लोकल इंदौर 23 जुलाई। कभी सौचा है किसी थाने पर उसी थाने के टीआई के खिलाफ रिर्पोट लिखाई जाए वो भी उसी के स्टाफ द्वारा। बात सोचने में अटपटी लगें। लेकिन रविवार को इंदौर के एक थाने मे ये अटपटी बात सच होने वाली थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्वी क्षेत्र के एक थाने पर पदस्थ टीआई महोदय कल किसी बात पर अपने स्टाफ पर जमकर नाराज हो गए । नाराज टीआई ने एक लाइन से पूरे स्टाफ को अपषब्द कहे और ना जाने क्या क्या कह गए। वहा मौजूद स्टाफ को टीआई का ये रवैया नागावार गुजरा और कुछ पुलिसकमिर्यो ने टीआई के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज कराने की सौच ली। कुछ देर बाद टीआई को ये बात पता चली तो उन्होनें स्टाफ से माफी मांग के मामले को रफा दफा किया। वेसे सूत्रों के मुताबिक स्टाफ एसएसपी को टीआई की कारगुजारियों से लिखित में अवगत कराने वाला हैं और उन्होनें इस बात की सारी तैयारिया कर ली हैं।