टीचर की शिनाख्त पर दो युवक गिरफ्तार
लोकल इंदौर 3 जून ।सिटी बस में कोचिंग टीचर के साथ छेडछाड करने के मामले मे आज उक्त टीचर की शिनाख्त पर पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज उक्त टीचर ने शिनाख्त परेउ में गोलू और उसके साथी की पहचान की। इसी के साथ पुलिस ने दोनों युवको पर मुकदमा कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।
उल्लेखनीय है कि सीटी बस में सफर करने वाली ट्यूटर से 30 मई को बस में ड्रायवर और उसके साथी ने छेडखानी की कोशिश की थी जिस पर उसने चलती बस से कूद कर अपनी जान बचाई थी ।