टी सी से विवाद : समर्थक भिड़े प्लेटफार्म पर :टी सी ने आया टायलेट में
लोकल इंदौर 9 जून . जम्मू से इंदौर आ रही मालवा एक्सप्रेस में टी सी और यात्रियों के बीच मामूली विवाद में ट्रेन के इंदौर पहुचने पर भी थमने का नाम नहीं लिया , दोनों पक्षों की और से प्लेटफार्म पर मारपीट हुई बाद में थाने में आकर मामले का निपटान हो गया .
इंदौर के धीरज खंडेलवाल अपने परिवार और दोस्तों के साथ ट्रेन से इंदौर आ रहे थे ,देवास के करीब टी सी होशियार सिंह ने टिकिट चेक करना शुरू किये इससे बीच धीरज के बेटे चिराग का हाथ टी सी की पगड़ी से लग गया , इस बात को ले विवाद शुरू हो गया . विवाद बढने पर टी सी ने खुद को टायलेट में बंद कर लिया .और इंदौर में अपने समाज और साथियो को इसकी सुचना दे दी . इंदौर के प्लेट फ़ार्म पर दोनों पक्षों के समर्थक भी आ गये और उनमे मारपीट भी हुई ,मामला थाने में जा कर समाप्त हो गया .