लोकल इंदौर 14 सितम्बर। तीन करोड़ की लागत से चोरल में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम नवनिर्मित होटल का आगामी 16 सितम्बरको लोकापर्ण प्रदेश के वाणिज्य मंत्री कैलाशविजयवर्गीय के हाथों होगा।
मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम इंदौर के जनरल मैनेजर एम.एन.जमाली ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर पर्यटन मंत्री बज्रेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डा. मोहन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेगे।
श्री जमाली ने बताया कि पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के तहत इस होटल को निर्मित किया गया है । इसमें 12 कमरों की व्यवस्था है जिनका किराया 1990रू.प्रतिदिन रखा गया है। यहॉं रेस्टोरेंट और काफ्रेंस हाल की व्यवस्था भी है।
बोट क्लब भी …..
श्री जमाली ने बताया कि यहॉं डेम में वाटर स्पोर्टस की गतिविधयों के तहत वोट क्लब का निर्माण भी किया गया है जहॉं पयर्टक वाटर स्पोर्टस का मजा ले सकेगे। इनमें वोट और जेट्टी प्रमुख है।