टेक्स गबन में फरार दो व्यापारी पकड़े .

लोकल इंदौर 9 अगस्त . साढ़े तीन करोड़ से अधिक की कर गबन में धुलिया महाराष्ट्र में साढ़े तीन करोड़ से अधिक की कर गबन के आरोप में फरार दो व्यापारियों को शनिवार को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है . ये व्यापारी उन 9 आरोपियों में शामिल थे जिन पर साढ़े तीन करोड़ से अधिक के कर गबन का आरोप है . पकड़े गए व्यापारीओं के नाम अर्पित गर्ग हुकमचंद कालोनी और सचिन पंवार है . जाईं पर आरोप है कि इन्होने फर्जी कम्पनी बना कर रुई बेची और ३.६७ करोड़ की वैट की राशी सरकारी खजाने में जमा नही की