लोकल इंदौर 5मई . इंदौर के अभय प्रशाल में .भारतीय टेबल टेनिस महासंघ :टीटीएफआई: द्वारा आयोजित 14 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गयी . शिविर की मेजबानी :एमपीटीटीए: कर रहा है। कोरियाई कोच जॉग सन एन युवा भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेनिग देंगे.15 टेबलों पर 60 खिलाडियों को ये प्रशिक्षण शुरू हुआ .मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संघ के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया किइस प्रशिक्षण शिविर में मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र के करीब 50 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है.