टेलीफोन कनेक्शन लगाने में अव्वल रहा बीएसएनएल इन्दौर
लोकल इदौर 15 जनवरी । भारत संचार निगम लिमिटेड इन्दौर में इस वर्ष दिसंबर तक पूरे प्रदेश में सर्वाधिक टेलीफोन कनेक्शन लगाने में अव्वल रहा है । इसी के साथ ही प्रदेश में पहली बार इन्दौर में Next Genaration Network (NGN) स्वीचिंग सिस्टम प्रारंभ करने का प्रस्ताव हैं।।भारत संचार निगम लिमिटेड इन्दौर के महाप्रबंधक श्री गणेषचन्द्र पाण्डेय ने आज पत्रकारवार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि इन्दौर बीएसएनएल ने प्रदेश के 36 जिलों में लैण्डलाईन कनेक्शन देने के मामलों में इस वित्तिय वर्ष 2012-13 की तीसरी तिमाही तक 3931 कनेक्शन का संयोजन कर पहले स्थान प्राप्त किया है । इसी तरह ब्रॉडबैण्ड कनेक्षन में भी इन्दौर ने 5782 कनेक्शन लगाकर पहले पायदान पर कब्जा किया ।श्री पाण्डेय ने बताया कि 31 दिसंबर 2012 को विभाग के पास 2,62,012 मोबाइल के कनेक्शन है जो कि 31 दिसंबर 2011 की तुलना में 17,267 कनेक्शन ज्यादा है । श्री पाण्डेय ने कहा कि इसी तरह विभाग ने अपने पुराने बकाया की वसूली पर जोर देते हुए विभिन्न अदालतों और लोक अदालतों के माध्यम से 9 करोड़ की वसूली भी इसी अवधि में की है ।