‘‘टैवल एजेंट एंगेजमेंट प्रोग्राम’’ का आयोजन इंदौर में सम्पन्न
लोकल इंदौर 12जुलाई .चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद तथा नागपुर के बाद इंदौर में ट्रेवलटैग कवर-मोर ने ‘‘टैवल एजेंट एंगेजमेंट प्रोग्राम’’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया।इस अवसर पर ट्रेवलटैग कवर-मोर के प्रबंध निर्देशक श्री देव करवत ने कहा – ‘‘20 प्रतिशत से भी कम यात्री ट्रेवल एजेंटों से अनुशंगी सेवाओंं की मांग करते हैं। इस कार्यक्रम के परिणामस्वरूप हमने उन शहरों में जागरूकता स्तर में बदलाव देखा है जहां यह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिससे इस तरह के कार्यक्रम के अवसरों के प्रति अशा बढ़ गई है। इसे देखते हुए आगामी छह महिनों में हम इसे देश के 20 और शहरों मे आगे बढ़ाने वाले हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह प्रशिक्षण सत्र इस दिशा में एक ऐसा कदम होगा जो पूरी ट्रे वल इण्डस्ट्री को बढावा देगा।’’