लोकल इंदौर 18 अक्टूबर । इंदौर प्रेस क्लब द्वारा राजनीति में सक्रिय नई पीढ़ी के नेता पुत्रों पर केंद्रीत टॉक शो ‘विरासत के वारिस’ का आयोजन शनिवार, १९ अक्टूबर को शाम ०४ बजे राजेंद्र माथुर सभागृह में किया गया है। टॉक शो में जयवद्र्धन दिग्विजयसिंह, मंदार सुमित्रा महाजन, सचिन सुभाष यादव, अभिषेक गोपाल भार्गव, डॉ. विक्रात कांतिलाल भूरिया एवं आकाश वैâलाश विजयवर्गीय प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।