ट्रकों की हड़ताल स्थागित
लोकल इंदौर 29 मार्च। ऑल इंडिया मोटर ट्रासंपोर्ट कांग्रेस के आव्हान पर 1 अप्रैल से होने वाली हड़ताल स्थागित कर दी गई है। यह निर्णय संस्था के अध्यक्ष और केंद्रिय परिवहन सचिव की बैठक में कुछ मांगो को स्वीकार कर लेने के बाद लिया गया है। यह बैठक दिल्ली में हुई थी। देश भर के ट्रांसपोर्ट संगठनों ने डीजल के प्रति माह दाम बढने, टोल टेक्स बढाने और थर्ड पार्टी इंशोरेंस में 107 गुना वृद्धि सहित अन्य मांगो के विरोध में यह निर्णय लिया था।
इंदौर ट्रक आपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह त्रेहान और सचिव परमिंदर भाटिया ने बताया कि दिल्ली में ऑल इंडिया मोटर ट्रासंपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष मनकीत सिंह बल और परिवहन सचिव आईएएस विजय छिब्बर के बीत हुई बैठक में प्रमुख मांगो पर सहमति बनी है। इसमें थर्ड पार्टी बीमा को 107 प्रतिशत से 87 प्रतिशत कम कर के 20 प्रतिशत ही बढाया जाएगा। डीजल के दाम प्रतिमाह बढाने के स्थान पर तीन या छह माह में बढाए जाएगें। साथ टोल टेक्स की वृद्धि रोक हुए एक कमेटी बनाई जाएगी।