ट्रक कार टक्कर चार घायल
लोकल इंदौर 12अगस्त। राधास्वामी सत्संग में शामिल होने जा रहे एक परिवार के चार लोग उस समय बुरी तरह से घायल हो गए जब उनकी एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
रंजीत हनुमान रोड पर जारोलिया मार्केट के पास ये हादसा हुआ। सुदामा नगर निवासी बन्टी तनेजा अपनी मा और नानी के साथ कार में सवार हो कर राधास्वामी सत्संग में शामिल होने के लिए जा रही था।एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
कार ट्रक व विद्युत पोल के बीच जा फंसी। कार में सवार एक वृद्धा पद्मा तनेजा (73) बुरी तरह से कार में फंस गई। कार में सवार चारों लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।