ट्रक ने रौंद दिया युवको् को

लोकल इंदौर 16 अप्रेल । ड्युटी से घर लौट रहे युवको् को अलसुबह ट्रक ने रौंद दिया । एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए ।
घटना मंगलवार सुबह की है। ट्रांसपोर्ट नगर में रात पाली का काम कर अपने घर लौट रहे सायकल सवार प्रदीप कुर्मी और राधारमण को पोलोग्राउन्ड चौराहे पर मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें प्रदीप की मौत हो गई तथा दो युवक जख्मी हुए है।