ट्रक में मिली ड्राईवर की लाश
लोकल इंदौर 16 जून .ड्राइवरी का काम करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितयो में मौत हो गयी है.. मूलतः धामनोद का रहने वाला शोभाराम इंदौर में रह कर ट्रक चालक का काम करता था.. उसकी लाश सोमवार सुबह उसी ट्रक में पड़ी मिली जिसे वह चलता था.. बताया जा रहा है कि बीते ट्रक चार दिनों से ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा हुआ था.. आज ट्रक के पास से दुर्गन्ध आने के बाद उसे खोल कर जांचा गया तो.. उसमे शोभाराम का क्षत विक्षिप्त शव पड़ा मिला है.. पुलिस ने उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.. पुलिस को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है जिसके बाद ही उसकी मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है..