ट्रक से भिड़ गई बोलेरो- दो युवकों की मौत
लोकल इंदौर 11 अगस्त। निपानिया पर बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने रिंग रोड़ पर शनिवार सुबह 11.30 बजे करीब भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों के नाम रिंकू (22) व अंकित(20) हैं। दोनों बोलेरो में देवास नाका की ओर जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह दो युवक बोलेरो गाड़ी से देवास नाका की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो गाड़ी की गति काफी तेज थी। सड़क पर अचानक सामने आ गई गाय को बचाने के चक्कर में बोलेरो का संतुलन बिगड़ा और वो डिवाइडर पर चढ़ कर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। मृतक कॉलेज छात्र हैं और परिजनों के अनुसार दोनों कॉलेज जाने का कहकर निकले थे। गाड़ी अंकित चला रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो ट्रक के नीचे जाकर फंस गई। सूचना पर लसूडिया व विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची बाद में क्रेन की मदद से वाहन और मृतकों को निकाला गया। गाड़ी निकाल रहे कुछ लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इनमें से एक व्यक्ति को बॉम्बे हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।