ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के घर आकर की गोली बारी

लोकल इंदौर 14 अगस्त . बुधवार रात ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के घर पर कार में आये बदमाश गोली चलाकर कर भाग निकले । हमले में व्यवसाई बालबाल बच गया । मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मामला दर्जकर उनकी तलाश शुरूकर दी है । व्यवसाई का आरोप है की उसके मकान मालिक ने हमला करवाया है ।
घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के द्रविड़ नगर की है । यहाँ ट्रांसपोर्ट व्यवसाई मथुरादास ठक्कर अपने परिवार के साथ रहते है । रात को समय एक कार से दो बदमाश आये और मथुरादास कहने लगे की कल उनकी गाड़ी से उनका दोस्त घायल हो गया था उसके इलाज के लिए पैसो दो जब मथुरादास ने ऐसी कोई भी घटना से इंकार किया दो दोनों विवाद करने लगे और एक युवक ने पिस्टल से मथुरादास पर गोली चला दी जिनमे वो बच गया । हमला करने के बाद दोनों युवक कार से फरार हो गये जिसमे एक महिला भी बैठी थी ।
मथुरादास ने मामले की शिकायत अन्नपूर्णा पुलिस को की कार नंबर के आधार पर पुलिस ने ड्राइवर को कार सहित हिरासत में लेकर पूछताछ शुरूकर दी है । मथुरादास का आरोपी है की उसके मकान मालिक विनोद साहू से उसका विवाद चल रहा है इस लिए उसने ही हमला करवाया है । फिलहाल पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है की हमलावर कौन थे और कहा से आये थे ।