ट्रेन के सामने कूद दी जान
लोकलइंदौैर 27 जून । रावजीबाजार थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह पहले तो ट्रेन का इंतजार करता रहा और जैसे ही ट्रेन आई वह उसके आगे कूद गया। उसका धड़ गर्दन से अलग हो गया और पटरी से करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा। रावजी बाजार पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि महू-इंदौर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का धड़ अलग पड़ा था और सिर लगभग 20 फीट दूर पड़ा था। ट्रेन में सवार यात्री भी यह खौफनाक दृश्य देख सहम गए। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त ओमप्रकाश (50) निवासी मरीमाता का बगीचा के रूप में की। मृतक एमपीईबी में कर्मचारी था और उसके तीन बच्चे हैं। वह अक्सर बीमार रहता था। उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की फिलहाल इसका पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।