लोकल इंदौर 15 जून। अमृतसर से इंदौर आई एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री की जगह एक व्यक्ति का कटा हुआ हाथ आने से कटा हाथ आने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने एमवायएच में हाथ का पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि हाथ कहां से आया और किसका है।
रेलवे पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह 10.30 बजे पहुंची अमृतसर एक्सप्रेस को कोचिंग डिपो भेजा गया था। इंदौर पहुंचकर इस ट्रेन को पुणे एक्सप्रेस बनाकर भेजा जाता है। कोचिंग डिपो में साफ-सफाई के दौरान मैकेनिकल विभाग के कर्मचारी को एसी के ए1 कोच के पहिए के पास एक हाथ दिखा। उसने तुरंत डिप्टी सेक्शन के इंजीनियर अरण वर्मा को बताई। वर्मा ने पुलिस को खबर कर जानकारी दी। पुलिस हाथ किसका है इसकी जांच में जुट गई।