लोकल इन्दौरः27 मार्च, देश की सबसे बडी पार्टी का तमगा लगाने वाले कांग्रेस में संगठन किस हद तक बिखरा हुआ है कि अभी तक उसके प्रत्याशियों को पार्टी की तरफ से मिलने वाली सहयोग राशि ही नहीं मिल पाई है.उधर पहले चरण में आने वाली सीटों के प्रत्याशी परेशान है क्योंकि प्रचार और कार्यकर्ताओं की व्यवस्था के लिए पैसा ही नहीं है.
गौरतलब है कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में होने वाला है. पहले चरण का मतदान 10 अप्रैल को है. ऐसे में पहले चरण के कांग्रेस प्रत्याशी दो तरफ परेशानियों का सामना कर रहे है. पहला यह कि बाजार से उन्हें धन नहीं मिल पा रहा है. दुसरा अभी तक पार्टी स्तर पर मिलने वाली सहयोग राशि दिल्ली से ही भोपाल नही आई है. बताया जाता है कि इस सम्बन्ध में प्रत्याशियों ने दिल्ली दरबार में अपने अपने आकाओं को सहयोग राशि दिलाने की बात कही किंतु उनके आका भी कुछ नहीं कर पा रहे है. वही एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता से इस सम्बन्ध में बात की गई तो उन्होनें भी स्वीकार किया कि दिल्ली से मिलने वाला फंड नें आया है. कोशिश की जा रही है कि एक दो दिन में दिल्ली फंड भेज दे. अब प्रत्याशी खुद ही कह रहे है कि आखिर पैसा नहीं मिलेगा तो क्या खाक चुनाव लडेगें.