लोकल इंदौर । 17 अक्टूबर । देर रात बेटमा के पीर पीपल्या में सशस्त्र डकेतों ने एक मकान पर धावा बोला । घर के सदस्यो को मारपीट कर कमरे में बन्द कर डकैती की । आद में पुलिस के आने पर सभी बदमाश भाग गए। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार डकैती दुर्गाशेर प्रजापत के यहॉं हुई।