इन्दौर 14 मई ।टिम्बर व्यवसायी जसबीरसिंह छाबड़ा के घर डकैती कर जसबीरसिंह छाबड़ा की हत्या के मामले में अब पुलिस ने तीन महिलाओ सहित 6 लोगो को गिरफ्तार करने और साढ़े 4लाख के जेवर और नगदी बरामद करने का दावा किया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने बताया उक्त मामले में गिरफ्तार देवा और चिकन जिला गुना से सघन पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा जावरा स्थित डेरे में डकैती की सोने, हीरे की रकम तथा नगदी रूपये बंटवारें की बात सामने आयी । गुना स्थित अपराधियों के डेरों में दबिश दे कर गुलशन चन्द्रभान,अक्षय , के अलावा दीपा बाई पति सूरज पारदी उम्र 35 साल ,सुकली बाई तथा लाडो बाई पारदी उम्र 50 साल हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने डकैती की राशि में से नगदी रूपये एवं सोने एवं हीरे की रकम लेने की बात स्वीकार की ।
आरोपियान के कब्जे से डकैती की रकम मे हिस्से में आयी कुल नगदी 60500/- रूपये एवं सोने के जेवरात जिसमें हीरे लगे हैं, वजनी करीब 43 ग्राम कीमती लगभग 4 लाख रूपये के एवं चांदी केजेवर करीब 8 ग्राम, इस प्रकार कुल मश्रुका कीमती करीब 4,65,000 रूपये का बरामद किया गया है।