लोकल इंदौर 11 नवम्बर । बिना यात्त्रियों की संख्या का अनुमान लगाए शुरू की गई इंदौर भोपाल के बीच चलाई गई डबल डेकर ट्रेन का समय परिवर्तन करने पर विचार किया जा रहा है। चुनाव के बाद इसके फेरे भी कम किए जा सकते है।
सूत्रों ने बताताया कि अपनी प्रारम्भिक दिनो से आजतक यात्रियों कीकमी का संकट झेल रही इस ट्रेन से विभाग को घाटा सहन करना पड रहा है। सूत्रों का कहना है कि ज्यादा किराया और उसकी गति दोनों ही इसके लिए जवाबदार है। बताया जा रहा है कि अधिकारियो ने इसके फेरे कम करने और इसका समय बदलने का प्रस्ताव भेजा है उसके अनुसार इसे सुबह 7 बजे भोपाल से शुरू किया जाने का इरादा है। उसे प्रतिदिन से सप्ताह मे तीन दिन भी चलाया जा सकता है।