लोकल इंदौर 6 फरवरी । राजस्थान के बहुचर्चित भवंरी देवी हत्याकाण्ड पर बन रही फिल्म डर्टी पालिटिक्स जिसकी शुटिंग्स इंदौर में की जा रही हैं को लेकर आज प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा की ओर एक परिवाद स्थानीय अदालत में दायर किया गया । जिस पर 19 फरवरी को सुनवाई की जाएगी ।
प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा के अनुसार उनकी ओर से भादवि की घारा 500,509,और 120 बी के अन्तगर्त माननीय ओ पी वोहरा की अदालत मे परिवाद दाखिल की गई है।