डाक्टर नरेश त्रेहान इंदौर में करेगे हृदय की जाँच
लोकल इंदौर 25 जुलाई । देश के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर नरेश त्रेहान आगामी 28 और 29 जुलाई को इंदौर में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित विशेष शिविर में हृदय की जाँच करेगे । डॉ त्रेहान और उनकी टीम का इंदौर में यह पहला शिविर होगा ।
आज रोटरी क्लब आफ इंदौर ग्रेंड के अध्यक्ष हितेंद्र परमार और सचिव संजीव सूद ने पत्रकार वार्ता में बताया की राजश्री हॉस्पिटल इंदौर और मेदाता हॉस्पिटल गुरगांव के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।इस हेतु पंजीयन भी किया जा रहा है । क्लब के इस अवसर पर एक टाक शो का भी आयोजन कर रहा है । दिल दा मामला नामक यह टाक शो को प्रीतम लाल दुवा सभागृह में 28 जुलाई को होगा ।