लोकल इंदौर, 13 मई भारतीय बाजार में तीव्रता से प्रगति कर रहे एचएवीसी खिलाड़ी बनने के बाद, डायकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया प्रा. लि. अब मध्य प्रदेश में इसके घरेलू मार्केट शेयर के सशक्ति करण तथा विस्तार की ओर देख रहा है। इस प्रयत्न में डायकिन इंडस्ट्रीज लि. जापान की 100 प्रतिशत सहायक विश्व की प्रथम क्रम की एयर कंडीशनिंग कंपनी ने क्षेत्र में इन्वरटर स्प्लिट एयर कंडीशनिंग इकाइयों की एक श्रंखला के साथ प्रवेश किया है जिसे अगली पीढ़ी के रेफ्रीजरेंट एचएफसी32 द्वारा पाॅवर प्राप्त है।
आज एक बातचीत में श्री राजेश जैन, वी.पी.-रूम एयर कंडीशनर्स, डायकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया प्रा. लि. ने नए इन्वरटर एयर कंडीशनर्स का परिचय करवाया जिसमें अगली पीढ़ी के हरे रेफ्रीजरेन्ट एचएफ32 का उपयोग किया गया है तथा जिसका निर्माण नीमराना, राजस्थान में किया गया है। उत्पादों की एक उद्योग अग्रणी पंक्ति के साथ डायकिन नीतियुक्त इंदौर बाजार में पथ प्रदर्शक तकनीकी लाना चाहता है तथा इस प्रकार एक ऐसा मंच तैयार किया है जिससे ब्रांड की सशक्त स्थिति पूरे भारत में बनेगी।