लोकल इन्दौर .अब बग़ैर दवाई, गोली, इन्जेक्शन, इन्सुलिन के डायबिटीज़ को जड़ से समाप्त किया जा सकता है, यह सम्भव हुआ है एक्यूपंक्चर पद्धति से। इस पद्धति से कई डायबिटीज़ के रोगी अब बिना दवाइयों के सामान्य जीवन जी रहे है।
इन्दौर में हर माह प्रसिद्ध एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डा . ़चेतन दासवानी द्वारा एक्यूपंक्चर द्वारा डायबिटीज़ के उपचार का िशविर हर माह आयोजित िकया जाता है, जिससे आजतक सैकड़ों लोगों को लाभ मिला है इस माह यह शिविर ८ जनवरी को सुबह १० से शाम ५ बजे तक सम्राट होटल इन्दौर में आयोजित किया जा रहा है।
