डायवर लेकर भाग 2 लाख 48 हजार रूप्ए
इंदौर18जून ।एक आटा कपंनी का ड्रायवर कपंनी का 2 लाख 48 हजार रूपए लेकर फरार हो गया है।पुलिस ने उसके खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है।
मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक शनिवार को लक्ष्मी बाई नगर में स्थित एग्रो फर्टिलाइज प्राइवेट लिमिडेट का एक डायवर मुकेश निवासी कंडीलपुरा आटे से भरा ट्रक लेकर महू गया था। वहा पर उसने पार्टियों को गेहू देकर उनसे पैसा तो ले लिया लेकिन वापस कंपनी में आकर जमा नहीं कराया ।
पुलिस ने बताया कि मुकेश ने वहा से करीब दो लाख 48 हजार रूप्ए एकत्रित किए और वापस ही नहीं लौटा।इसके बाद कल उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।