लोकल इंदौर 19 अगस्त।दृष्टिहीन और पीएचडी नौकरी की मांग को लेकर 15 अगस्त से संभागायुक्त ऑफिस में आमरण अनशन पर बैठी दृष्टिहीन और पीएचडी की हुई फातिमा को सोमवार सुबह अनश्न स्थल से उठा कर जबरन अस्पताल में भर्ती कराया
जानकारी के अनुसार डा. फातिमा का वजन छह किलो वजन कम हो गया है। अधिकारी उसे एमवाय ले गए है।