लोकल इंदौर . फ़िल्मी कलाकार राकेश देवाना की मोटापा की सर्जरी और उसकी मौत के बाद चर्चा में आये मोहक हाईटेक स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाक्टर मोहित भंडारी पर अब सर्विस टैक्स विभाग ने अपना शिकंजा कसते हुए उन पर 90 लाख की देनदारी निकाली है।
सर्विस टैक्स विभाग ने मोटापे कम करने के लिए की जानी वाली बैरियाट्रिक सर्जरी को कॉस्मेटिक एंड प्लास्टिक सर्जरी के रूप में मानते हुए फाइनेंस एक्ट 1994 सेक्शन 65 (105) के तहत सेक्शन 73 (1) के तहत वसूली और इस पर पैनल्टी का नोटिस दिया है . लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार मात्र 14 महीनों (1 नवंबर 2011 से 7 मार्च 2013 तक) में बैरियाट्रिक सर्जरी करते हुए मोहक हॉस्पिटल ने ८ करोड़ २१ लाख ३३ हजार ७४२ रुपए कमाए थे, जिन पर कोई सर्विस टैक्स न देने के चलते टैक्स डिपार्टमेंट ने 90 लाख की टैक्स देनदारी निकाली है।