लोकल इंदौर 31 मई। इंदौर प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया पीटीआई के वरीष्ठ पत्रकार डा. यश गोयल का स्थानातंरण जयपुर हो गया। इंदौर के समाचारों को 26 माह तक देश स्तर पर पंहुचाने वाले श्री गोयल जयपुर से ही इंदौर आए थे। वे एक पत्रकार के साथ अच्छे कहानी कार और व्यंग्यकार भी है। उनकी अनेक पुस्तकें भी प्रकाशित हैं।