लोकल इंदौर 16 जुलाई। पीएमटी में फर्जीवाडे़ का रैकेट चलाने वाले मुख्य सरगना डॉक्टर जगदीश सागर को लेकर बुधवार पुलिस उसके 188 डब्लूए योजना क्रमांक 94 पर पहुची और करीब तीन घंटो तक दस्तावेजो की जांच में जुटी रही । जो अभी भी जारी है।
डा.सागर को पुलिस ने मुंबई की रिप-ऑन होटल से सोमवार को गिरफ्तार किया था।आरोपी पर 15 हजार का इनाम था। वह सात दिन के पुलिस रिमाण्ड पर है। मंगलवार को शाम साढेछ बजे डा सागर को पुलिस उसके घर ले कर पहुची और उससे घर का ताला खुलवा कर वहॉं दस्तावेजों की जांच में जुटी है अभी भी तीन घटे के बाद जांच जारी है।