डीएसके सुपइन्फोकाम प्रदेश में मार्गदर्शन सेमीनार लगाएगा
फ्रांस की शैक्षणिक संस्था के साथ एनिमेशन,वीडियोगेम और औद्योगिक डिजाइन में जाइंट वैचर चलाने वाले डीएसके सुपइन्फोकाम को अपने प्रारम्भिक चार वर्षों में 35 से ज्यादा राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हुए है। अब ये संस्थान मध्यप्रदेश में हर जिले में सलाह कार नियुक्त करेगें ताकि इस क्षेत्रके छात्रों को सही मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके ।इसके लिए वह सेमीनार का आयोजन करेगा।
डीएसके सुपइन्फोकाम के प्रणव धुर्वे ने आज पत्रकारो को बताया कि पुणे स्थित संस्था में प्रति सेमिस्टर 3 लाख की फीस लेने वाले संस्था में कोर्स के साथ अने कंपनियों जैसे मारूती ,प्यूमा, फिलिप्स आदि के लिस प्रक्टिल डिजाइन बनाने का अवसर और जाब भी मिलता हैं उनके अनुसार सारे ही टीचर विदेशी है।