लोकल इंदौर 10 जुलाई। डी एड की परीक्षा में मंगलवार को पकडाए एक मुन्नाभाई के बाद बुधवार को एक मुन्नीभाई को पुलिस ने फर्जी रूप से परीक्षा देने के आरोप में हिरासत में लिया है।
लोकल इंदौर को मिली जानाकरी के अनुसार गुरमित नामक इस छात्रा को मल्हाराश्रम परीक्षा केन्द्र पर पकडा हैं इसके प्रवेश पत्र और हाल परमिट पर फोटो का मिलान नही हो रहा था।