लोकल इंदौर .तीन साल पहले आई फिल्म इश्किया के बाद आई डेढ़ इश्किया फिल्म नसीरुद्दीन शाह और माधुरी दीक्षित पर टिकी है।अगर आप माधुरी के फैन हैं तो आपके लिए इस फिल्म में बहुत कुछ है। नसीर साहब ने अपने नवाबी अवतार वाले खालूजान का किरदार पूरी परफेक्शन के साथ किया है। अरशद वारसी और नसीर की केमिस्ट्री खूब जमती है।
कहानी
नवाबी बैकग्राउंड और पुराने ढर्रे की कहानी होने के बावजूद यह बेहद असरदार है।अभिषेक चौबे ने खालू (नसीरूदीन शाह) और बब्बन ( अरशद वारसी)बेगम पारा (माधुरी दीक्षित) मुनिया (हुमा कुरैशी) के अलावा विजय राज सहित लगभग सभी ऐक्टर्स को उन्होंने अपना टैलंट दिखाने का मौका दिया। यह एक नहीं अनेक नायक की कहानी है .पुरानी फिल्म का लोकप्रिय गीत दिल तो बच्चा है जी का बैक ग्राउंड उपयोग किया जा सकता था . उर्दू के शौकीन इस फिल्म को पसंद करेगें . लोकल इंदौर के लिए मुंबई से नमन गोयल की विडिओ रिपोर्ट देखने के लिए किल्क करें ———————
http://www.youtube.com/watch?
नमन ने एक नये स्टाईल में फिल्म रिव्यू किया है. अपने रिव्यू में फिल्म के सीन ज्यादा होने चाहियें.
बधाई. —- इला मधुर, झारखंड