लोकल इंदौर 20 जुलाई। पीएमटी फर्जीवाडे के प्रमुख डा जगदीश सागर के घर से शनिवार को 13 लाख रूपएऔर नोट गिनने की एक और मशीन पाई गई है। ये मशीन उनके दूसरे घर के कबाड में पाई गई। इसके साथ ही एक रिवाल्वर भी पाई गई है। उल्लेखनीय है । इसके पूर्व डा सागर के यहॉं से पूर्व में ही एक नोट गिनने की मशीन बरामद हो चुकी है। डा सागर अभी पुलिस रिमाण्ड पर है।