इंदौर 30 अप्रैल।रविवार रात अपने परिवार को लेकर बाहर खाना खाने गए एक डॉक्टर के घर का ताला तौड कर अज्ञात चौर लाखों का माल चुरा कर ले गए। विजय नगर पुलिस के अनुसार स्कीम नम्बर 54 में रहने वाले विकास जैन पेशे से डाक्टर है अज्ञात चौर कल उनके घर का ताला तौड कर लाखों के जेवरात और नगद रूप्ए चुरा कर ले गए। जैन कल अपने परिवार के साथ बाहर खाना खाने गए थें। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।