लोकल इन्दौरःफर्जी पीएमटी मामले में फरार चल रहे अरविन्दों मेडिकल कॉलेज के प्रमुख डॉ विनोद भंडारी की सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारी एसटीएफ ने कर ली है. साथ ही इस मामले में दो फरार छात्रों पर तीन तीन हजार का इनाम घोषित किया।
इन्दौर में एसटीएफ की विशेष जज मनोज कुमार लढिया की अदालत में गुरुवार को व्यापंम और फर्जी पीएमटी मामले में 36 लोगों के खिलाफ 2500 से अधिक पेजों का चार्ज शीट पेश की गई. यह चार्जशीट एसटीएफ के एआईजी आशीष खरें ने पेश की. आरोपियों में 32 छात्र और पालक तथा चार गिरोह के सदस्य है. वही पत्रकारों से चर्चा करते हुए खरें ने बताया कि डॉ विनोद भंडारी नियत समय तक एसटीएफ के सामने पेश नहीं होते है तो उनकी सम्पत्ति कुर्क कर ली जायेगी. इसकी तैयारी जांच एजेंसी ने कर ली है.वही उन्होनें बताया कि दो छात्र सोनू पचौरी और सन्दीप दुबे जो अभी तक फरार है पर तीन तीन हजार रुपयों का इनाम घोषित किया गया है.इसी के साथ एसटीएफ अब आरटीओ 2013 में सम्पन्न परीक्षा प्रतियोगिता की जांच भी करेगा.