डॉ. हार्डिया को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

लोकल इंदौर 8 जून । इंदौर डिवीजनल ऑप्थेलमोलॉजिकल सोसायटी द्वारा आयोजित की गई दो दिवसीय ६वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस आप्थेलमोलॉजिक टुमॉरो का समापन रविवार को हुआ। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन जहां लाइव सर्जरी का महत्वपूर्ण सत्र हुआ वहीं दूसरी ओर चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले ऑप्थेलमोलॉजिस्ट डॉ. पीएस हार्डिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान नई सोसायटी की नई कार्यकारिणी का भी गठन हुआ जिसमें डॉ. शोभना बरगल्ले ने बतौर अध्यक्ष अपनी टीम के साथ पद संभाला। देश के विभिन्न शहरो से कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए २०० से ज्यादा डेलीगेट्स ने जहां केटरेक्ट, रिफ्रेक्टिव और यूविया सर्जरी की नवीन तकनीकों को जाना-समझा और उन्हें लाइव देखा। साथ ही उन्होंने अतिथि वक्ता के रूप में शामिल हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ कॉम्पीकेटेड केस को भी डिसकस किया।