लोकल इंदौर,28मई . इंदौर के डॉक्टर हेमंत मंडोवरा मध्यभारत के ऐसे पहले डा. हो गए है जिन्होंने ‘‘परसोना’’ नी रिप्लेसमेंट प्रणाली से पहला आपरेशन किया है .‘‘परसोना’’ नी रिप्लेसमेंट घुटने के आपरेशन की नवीनतम प्राणाली है ,जो देश में फरवरी में ही आई है .
बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. हेमंत मंडोवरा ने बताया कि इस तकनीक से उन्होंने 24 मई को इंदौर में ऑस्टियोआर्थराइटिस बीमारी से लंबे समय से परेशान ६८ वर्षीय पेशेंट का सफल ऑपरेशन किया गया। उनके अनुसार ढाई लाख का खर्च इस आपरेशन में आता है ,उनके अनुसार इसकी लाईफ 30 से ३५ साल तक होती है .इस तरह के आर्टिफिशियल नी, मरीजों को वास्तविक पैर जैसा ही महसूस होता है और उन्हीं उसी तरह का आत्मविश्वास देता है। इसके कार्य करने का तरीका भी नैचुरल घुटने जैसा ही होता है।’’