लोकल इंदौर . सिन्धी कालोनी में चोरो ने एक प्राविजन स्टोर पर धावा बोल कर रात में डेढ़ लाख नगद सहित करीब ५ लाख के माल पर हाथ साफ़ कर लिया . १५ दिन पहले भी इसी दूकान में चोरी हो चुकी है . जेठानंद पाहुजा के स्टोर में चोरो ने द्राय फ़ूड और महंगे सामान सहित डेढ़ लाख नगद चुरा लिए .