ढाई करोड की ब्राउन शुगर बरामद
लोकल इंदौर 21 मार्च। क्राईम ब्रांच ने आज नागदा के एक युवक सहित इंदौर के दो युवको को पकड कर उनके पास से आधा किलोग ब्राउन शुगर जिसकी कीमत ढाई करोड बताई जा रही है बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार नागदा के अमजद को का्रईम ब्रांच ने वाइट चर्च के पास से गिरफ्तार किया इसके साथियों मूसाखेडी निवासी सलमान और आजाद नगर निवासी इमरान को भी पकडा है।