लोकल इंदौर 3 अक्टूबर ।गुरूवार को आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के एक मामले में इन्दौर स्थित विशेष न्यायालय ने खरगोन के एक सब इंजीनियर की सम्पत्ति राजसात करने का आदेश सरकार को दिया है. इंजीनियर के पास से करीब 2.40 करोड की सम्पत्ति छापे के दौरान राज्य आर्थिक अपराध अनुसन्धान ब्यूरों (ईओडब्ल्यू) को मिली थी.
17 सितम्बर 11 को ईओडब्ल्यू ने खरगौन जिले के भीकनगाँव में पदस्थ आरईएस के सब इंजीनियर संतोष आर्य के इन्दौर स्थित आशीष नगर के आवास में छापा मार कार्यवाही की थी.गुरुवार को विशेष न्यायालय के न्यायाधीश ए के सिंह ने इंजीनियर आर्य को शासकीय नौकरी में रहते हुए आय से अधिक सम्पत्ति हासिल करने का दोषी पाते हुए उसकी सम्पत्ति राजसात करने का फैसला सुना दिया.अपने गठन के बाद से विशेष न्यायालय का यह दुसरा फैसला है. इससे पहले आरटीओं के बाबू रमन धुलधोए की सम्पत्ति को राजसात करने का फैसला दिया था.