लोकल इंदौर ३ जून .ढाबा संचालक को पिस्टल दिखा धमकाकर 50 हजार रूपए की वसूली करने पहुंचे तीन बदमाशो में से पुलिस ने एक को अपनी हिरासत में ले लिया जब कि अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश भाग निकले .
मामला राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र के ऋषिनगर हवा बंगला रोड का है । यहाँ सोमवार रात तारी सेठ के ढाबे पर तीन बदमाश पहुंचे और संचालक को पिस्टल दिखाकर 50 हजार रूपए की मांग करने लगे । ढाबे पर काम करने वाले अन्य लोगो ने घटना की जानकारी राजेंद्र नगर पुलिस को दे दी । पुलिस ने मोके पर पहुंच कर बंदमाशो की घेराबंदी कर दी लेकिन अंधेरे का फायदा उठकर दी बदमाश भाग निकले जबकि एक बदमाश सन्नी पुलिस के हत्थे आ गया ।
पुलिस बदमाश सन्नी से उसके दी अन्य साथियो के बारे में पूछताछ कर रही है ।