लोकल इंदौर 12 नवम्बर । वो दूसरों को तंत्र मंत्र और झाड फूक करता था… उसकी रहस्यमय हालात में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि इस तांत्रिक को शराब में जहर मिला कर दिया गया है।
मामला इंदौर का है। दिलीप सोलंकी की घर पर ही मौत हो गई… दिलीप की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया… लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी… परिजनों के मुताबिक दिलीप का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि उसे शराब में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया हो सकता है… इसी के बाद परिजन आशंका जता रहे है कि दिलीप की मौत के पीछे कोई साजिश छुपी हुई है।
हांलाकि दिलीप की मौत की वजह साफ नहीं है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है… जिससे दिलीप की मौत की वजह का पता चल पाए… अभी पुलिस भी आशंका जता रही है कि दिलीप की मौत के पीछे कोई रहस्य हो सकता है।