लोकल इंदौर . इंदौर के विधान सभा क्षेत्र १ के कार्यकर्ताओं पर ताई सुमित्रा महाजन ने होली के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की महगाई और भष्ट्राचार रुपया होलिका का दहन लोकतंत्र में वोट के माध्यम से करना है . ताई ने कार्यकर्ताओं पर फूलों की पंखुड़ियों से स्वागत करते हुए होली की शुभकामनाए दी