लोकल इंदौर 16 मई इंदौर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुमित्रा महाजन 4,66 ,467अधिक मतों से जीतकर रिकाॅर्ड आठवीं बार सांसद ही नहीं बनी वरन वे एक ही सीट से लगातार आठ बार जीतने वाले वे देश की पहली सांसद भी बन गई .
श्रीमती महाजन ने अपने निकटतम उम्मीदवार कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल से करीब चार लाख 66 हजार .चार सो सडसठ वोटों से पराजित किया।
मतगणना शुरू होते ही श्रीमती महाजन ने बढ़त बना ली थी और हर राउंड के साथ लीड बढ़ती गई। नामांकन के साथ ही श्रीमती महाजन की जीत तय मानी जा रही थी।शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है।