लोकल इन्दौरः 28 दिसम्बर, कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने बी जेपी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप ल गाया कि उन्होने उस एजेंसी को अपना पी आर बनाया है जो विश्व के तानाशाहो का काम देखती है .
श्री सिह ने कहा कि वाशिंगटन की एप्को वल्र्ड वाइट एक संस्था जो पीआर एजेंसी है जिसने विश्व की चार पांच तानाशाहो का काम देखती है . मोदी उनके क्लाइंड है. ये सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से अपने क्लाइंड का प्रोजेक्शन और क्लाइंड के जो विरोधी है उनके खिलाफ झुठी सच्ची खबरें छाप का काम देखती है उसमें उनसे बडा कोई उस्ताद नही है. यहाँ तक की ईराक में सद्दाम हुसैन के खिलाफ यह बता दिया की केमिकल वैपन उपयोग कर रहें है. उस समय भी यही एजेंसी ने काम किया था.