ताला तोड कर करीब 8 लाख की चोरी
लोकल इंदौर 12 मई। इंदौर के न्य देवास रोड पर रहने वाले एक परिवार के यहॉं ताला तोड कर करीब 8 लाख की चोरी की वारदात हो गई। परिवार भोपाल में शादी में गया हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार राम चौकसे जो एक फूड फेक्ट्ररी मे मैनेजर है अपने परिवार के साथ भोपाल शादी मे गए हुए थे अज्ञात चोरों ने उनके घर से 8 तोला सोना चांदी और 50 हजार नगद चुरा लिए । पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।