तीन करोड़ से ज्यादा मिला अब तक बाबू के यहाँ

chapa

लोकल इंदौर 15 जुलाई मंगलवार  को इन्दौर लोकायुक्त पुलिस खरगौन जिले के महेश्वर जनपद पंचायत में पदस्थ क्लर्क के यह छापा मारकर करीब सवा तीन करोड की अनुपातहीन सम्पत्ति उजागर की है. क्लर्क ने ये बेहिसाब सम्पत्ति महज अपने 16 साल की नौकरी में कमाएं.क्लर्क ने अपनी काली कमाई को छुपाने के लिए जमीन के अन्दर तिजोरी गाड रखी थी.

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक इन्दौर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि क्लर्क बाबू पटेल के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उसने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की है. इस शिकायत का परीक्षण करने के बाद मंगलवार सुबह लोकायुक्त की तीन टीमों ने क्लर्क के इन्दौर,महेश्वर और गृहग्राम माचलपुर में एक साथ दबिश दी.

 जनपद पंचायत के लिपिक बाबूलाल के खिलाफ चल रही कार्यवाही अपडेट-
 स्टेट बेंक ऑफ़ इंडिया के लाकर्स से निकले 258 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी
 माचल खुर्द में डेरी फॉर्म हाउस । इस फॉर्म हॉउस पर 10 हजार फिट ka शेड
 महेश्वर- धामनोद रोड पर सेनेटरी व मार्बल टाइल्स की दुकान होना पाया गया।
 दुकान में हजारों का माल रखा हे।
 घर में टाइल्स के नीचे से तिजोरी निकली।
 इसी तिजोरी में से बेंक लाकर की चाबी मिली।
 इसके आलावा 25 हजार रूपये नकद भी निकले
 लिपिक की बेहिसाबी सम्पत्ति का आकंडा 3.30 करोड़ रु तक पहुँच गया हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×