लोकल इन्दौर 20 जून ।इंदौर पुलिस ने आज तीन लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन किलो चरस बरामद की
है । ये तीनो रव्जिबाजार इलाके में चरस की डिलीवरी देने आये थे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि उवेद एहमद एवं सोनू उर्फ शोऐब रावजी बाजार क्षैत्र में चरस की डिलेवरी देने आने वाले है । उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना रावजी बाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये क्षैत्र में जाल बिछाया गया तो आरोपियान 1. मुमताज पिता न्याज मोहम्मद (22) निवासी ग्राम समरैया थाना छावडादान जिला मोतीहरी बिहार हाल असलम भाई का मकान मोती तबेला इंदौर 2. उवेद एहमद पिता मसूद एहमद खान (20) निवासी ग्राम पाराकमाल थाना खेता सराय जिला जोनपुर उ.प्र. हाल याकूब खां का मकान रावजी बाजार इंदौर 3. सोनू उर्फ शोऐब पिता इकबाल राईन (22) निवासी 15 कबूतर खाना इंदौर को पकडकर उनके कब्जे से 03 किलो चरस बरामद की गई ।